
अक्सर बुरा तनाव होता है
लेकिन मैं गुणकारी,
जल पर चीजो को तैरा दूँ
जिससे करता यारी |
मैं ऐसा गुण होता बच्चों
जो विधुत उपजाए,
उपस्थित आवेशो की भी
मेरा गुण दिखलाए |
श्वेत प्रकाश साथ रंगों का
पुंज जगत में प्यारा,
क्या कहते हैं सोच-समझकर
बोलो नाम हमारा |
पानी के तल पर क्यों सिक्का
उठा हुआ है दिखता,
मैं हूँ घटना कौन, हाथ
इसमें मेरा ही मिलता?
अति साधारण हूँ मशीन मैं
काम तुम्हारे आऊं,
कपडे काटूं, दुरी नापूं
सुविधाएँ दे जाऊं |
उत्तर - पृष्ट तनाव, घर्सन, वर्णक्रम, अपवर्तन, उत्तोलक
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें