Grab the widget  IWeb Gator

गुरुवार, 4 जून 2009

३-जी टेक्नोलॉजी क्या है?


थ्री-जी से सीधा अर्थ है टेलीकम्युनिकेशन में तीसरी पायदान। मोबाइल फोन की पहली और दूसरी जेनरेशन ने संचार जगत में जो क्रांति की , ३-जी उसी का विस्तार है। पहली जेनरेशन के मोबाइल फोन के जरिए लोग एक दूसरे से बात तो कर सकते थे पर फोन को टेलीफोन नेटवर्क में जोड़ना पड़ता था। दूसरी जेनरेशन के मोबाइल फोन के जरिए यूजर्स को ज्यादा सुविधा मिली और सेलफोन डिजिटल नेटवर्क की मदद से चलने लगे।

आज मोबाइल फोन ने हमारी दुनिया में क्रांति कर दी है। 3-जी नई क्रांति है। इस 3-जी टेक्नोलॉजी की मदद से मोबाइल फोन यूजर्स वीडियो कॉल्स और वायरलेस इंटरनेट जैसी सुविधाओं का उपयोग सेलफोन पर कर पाते हैं। 3-जी टेक्नोलॉजी के बाद अब 4-जी टेकनोलॉजी के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 

बाल जगत |:|संघ साधना द्वारा संचालित |:| Copyright © 2009 Flower Garden is Designed by Ipietoon for Tadpole's Notez Flower Image by Dapino